महराजगंज

के०डी०एस० इण्टरनेशनल स्कूल एवं लखपति दवी परमेश्वर भगत पीजी कॉलेज लक्ष्मीपुर एकडंगा में मनाया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

Spread the love


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। के०डी०एस० इण्टरनेशनल स्कूल एवं लखपति दवी परमेश्वर भगत पीजी कॉलेज लक्ष्मीपुर एकडंगा महराजगंज में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बड़हरा महंत रहे तथा विशिष्ट अतिथि एन०बी०पॉल डॉ० अजय सिंह एवं अवधेश चौबे मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवल कर किया गया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति किया गया।


   के०डी०एस०के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा एलडीपीबी के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत किया गया तदुपरान्त अतिथियों को बैज लगाकर व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक सोमनाथ चौरसिया ने कहा कि आप लोंगो के आने पर विद्यालय परिवार हर्षित हुआ साथ ही हमारा उद्देश्य है कि कोई भी इस क्षेत्र का बच्चा अनपढ ना हो सभी अच्छी शिक्षा पाकर उच्च पदों पर जाये और इस क्षेत्र का नाम रोशन करें अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा विद्यालय होना जरूरी है। हमारा यही प्रयास है कि हम अच्छा कर के दिखाएं।
केडीएस प्रधानाचार्य रमेश चन्द नायक एवं एलडीपीबी पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि विद्यालय परिवार हर स्तर से बच्चों के अन्दर अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति व संस्कार के साथ शारिरिक ऊर्जा हेतु विद्यालय परिवार निरन्तर प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम में को0 डायरेक्टर सागर चौरसिया,विशाल चौरसिया,आदित्य चौरसिया,महेश चौरसिया,रामबचन चौहान,रामसनेही,संदीप चौरसिया,दुर्गेश साहनी प्रशांत शर्मा,शिवम चौरसिया,अशोक जायसवाल व विद्यालय परिवार सहित अभिभावक मौजूद रहे। सुप्रिया,अमृतापटेल,अनामिका,दिव्या,अनूप,आदित्य,आर्यन,अतुल,अंशिका,तृप्ति,आराध्या,सौम्या,दिशा,अनन्यापटेल,अभिनव,अंकित,रितिका,आरूषि,अंशुमान,समीर,विकास,सचिन,बेबी भारती,नीतू सहानी,काजल खरवार,बच्ची भारती,उजाला चौरसिया प्रतिभागी बच्चे और सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!