खाद्य सुरक्षा में भारत आत्मनिर्भर – सुनील मिश्रा

क्विज प्रतियोगिता में तैयबा खातून,नूर सबा,शाहीन को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
हरपुर तिवारी,महराजगंज। क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर की ओर से विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर,हरपुर चौक परतावल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
मालूम हो कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला विज्ञान क्लब महराजगंज के विमल पांडेय ने विद्यार्थियों को अवगत कराया की भारत खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भर है एवं दुनिया के लिए अनुपम उदाहरण है खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मिलेनियम गोल 30 के अंतर्गत सभी के लिए भोजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया और भारत सरकार इस कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित है।

समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित जनमानस को उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया कि भारत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना परचम दुनिया में लहराया है और मंगल के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना है यह देश के लिए गौरव का विषय है।
प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न की गई,जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी तैयबा खातून,द्वितीय पुरस्कार नूरसबा खान,तृतीय पुरस्कार शाहीन परवीन को प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में कुमारी स्नेह लता, अंकित,साइबुन निशा,कृति,संजना,प्रतिभा,नगमा,महिमा, गुड़िया,अंशु,नंदिनी,निशा,संजना,साधना,नसीम,रीमा,आफरीन,सैफ,चंदन,उज्जवल,सत्यव्रत,निखिल एवं महमूद को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल पहन कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार,जितेंद्र गौड़,मोहम्मद सैफ,राजेश्वर पटेल,रजनी कसौधन,जितेंद्र यादव,साबिर,वीरेंद्र पांडे,शहाबुद्दीन,इनामुल्लाह आदि लोग़ उपस्थित थे।