शहीद पंकज त्रिपाठी को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जिले के फरेंन्दा विधानसभा अंतर्गत ग्राम हरपुर के टोला बेलहिया के लाल शहीद पंकज त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई,लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में ग्राम सभा हरपुर टोला बेलहिया निवासी ओमप्रकाश त्रिपाठी के बेटे पंकज त्रिपाठी आंतकी हमलें में शहीद हों गए थे। वह सीआरपीएफ में चालक पद पर तैनात रहें।

पुलवामा में 40 जवानों का काफिलें पर हमला हुआ था और सभी लोग शहीद हो गए थे। हमले हुए 6 वर्ष बीत गए लेकिन उनकी यादें हमेशा तरोताजा है। शहादत को नमन करने के लिए प्रत्येक वर्ष उनके गांव में बने शहीद स्मारक पार्क में मेला लगता है। शुक्रवार को विधायक वीरेंद्र चौधरी,उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश सिंह,थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक,पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह,रामनारायण पांडे,हनुमान प्रसाद तथा शहीद के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी,शहीद की पत्नी रोहिण,भाई शुभम त्रिपाठी पुत्र प्रतीक तथा बेटी वान्या सहित भारी संख्या में लोग पहुंच कर शहीद की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।