
शैलेश यादव संवाददाता
निचलौल। आज दिनांक 01/03/2025 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और डीएम महराजगंज के नाम से संबोधित ज्ञापन तहसीलदार निचलौल को दिया और मांग किया कि निचलौल ब्लाक मिठौरा ब्लॉक सिसवा ब्लॉक में हजारों लोगों का शौचालय का आनलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में 1 साल से पेंडिंग है जिनको अभी तक शौचालय का अनुदान नहीं मिला और तीनों ब्लाकों के सैकडो लोगों को शौचालय अनुदान का आधा पैसा दिया गया बाकी का पैसा लाभार्थियों के खाते में अभी तक नहीं आया। जिसको तत्काल दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक दशरथ शमसुद्दीन गोरख अली मोहम्मद राम आसरे श्रीकांत अमानुल्लाह राजवंशी अजीमुल्लाह अंबिका यादव सिकंदर समतुल्लाह जहांगीर सुरेंद्र तैयब साकिर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।