माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी की प्रताड़ना से महिला ने पिया जहरीला पदार्थ,हालत गंभीर

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के लोटन थाना अन्तर्गत लोहरौली निवासी जीरावती के घर बृहस्पति वार को माईक्रो फाइनेन्स कम्पनी कर्मी आया और जीरा देवी से लोन लिए गये। धनराशि का किस्त मांगने लगा जीरा देवी के पास पैसे नही थे इसलिए उसने कहा कि इस समय पैसे नही है अगले सप्ताह दोनो सप्ताह का किस्त दे देगे अभी मेरे पति भी घर पर नही है कमाने बाहर गये है किन्तु बैंक कर्मी नही माना,परिजन बुधिराम के कथन अनुसार बैंक कर्मी उससे गाली गलौज भी कर लिया और धमकाते हुए कहा कि यदि किस्त नही दोगी तो तुम्हारा घर खेत बिकवा देंगे। जिसपर जीरा देवी को नागवार लगा घर के अन्दर गयी जहरीला पदार्थ लेकर आई और बैंक कर्मी के सामने ही खा ली हालत खराब होने लगी हालत खराब होता देखकर बैंक कर्मी वहां से भाग निकला महिला की हालत गम्भीर हो गयी तड़फड़ाती महिला को पड़ोसियों ने एम्बुलेन्स से लोटन सरकारी हास्पिटल ले आए नाजुक स्थिति रहने पर उसे लोटन सरकारी हास्पिटल द्वारा सिद्धार्थ नगर मेडिकल कालेज ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया। जबकि उसके छोटे-छोटे बच्चे बता रहे है कि किस्त कभी बाकी नही रहता था,मां ने इससे पूर्व लोन की 54 किस्त समय से जमा कर दी है अबकी बार ही पैसा न रहने पर किस्त नही जमा हो पाया है। इनके लोन अदायगी की किस्त साप्ताहिक वसूली जाती है और समय से लोन की किस्त न भर पाने पर दुरव्यवहार किया जाता है।