परीक्षा में फेल होने से घर छोड़कर निकली छात्रा को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौक के मार्गदर्शन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत गुमशुदगी नं0-006/2025 दिनांकित 10.03.2025 समय 22.26 थाना चौक पुलिस उ0नि0 चन्द्र प्रकाश झा,म0उ0नि0 रेखा वर्मा और म0का0 प्रियंका यादव द्वारा गुमशुदा सपना प्रजापति पुत्री राधेरमण प्रजापति उम्र करीब 20 वर्ष सा0 केवलापुर कला थाना चौक जनपद महराजगंज जो कक्षा बी.ए. प्रथम वर्ष की परीक्षा में असफल होने के कारण लोग लज्जा के डर से बिना किसी को बताये घर छोड़कर चली गयी थी जिसको बाद खोजबीन के बाद आज दिनांक 22.03.2025 को सकुशल बरामद कर थाना स्थानीय पर काउन्सिलंग करते हुए कुछ कर गुजरने का जज़्बा व प्रण दिलाते हुए उत्सावर्धन कर उसके पिता राधेरमण प्रजापति पुत्र रामदास प्रजापति सा0 केवलापुर कला थाना चौक जनपद महराजगंज को सुपुर्द किया गया।