उत्तर प्रदेशनई दिल्ली
मुक्केबाजी को गोद ले सकता है उत्तर प्रदेश

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
लखनऊ। ओडिशा की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में मुक्केबाजी को गोद लिया जा सकता है। ओडिशा सरकार ने हाकी इंडिया के साथ साझेदारी करके राज्य में कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया और खेल को बढ़ाया,जिसका फल ओलिंपिक पदक के रूप में मिला। अब इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश भी मुक्केबाजी में जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने से लेकर आयोजन की जिम्मेदारी संभाल सकता है।
ओलिंपियन मुक्केबाज विजेंद्र सिंह व यूपी मुक्केबाजी संघ के सचिव प्रमोद कुमार ने 17 अप्रैल को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मुक्केबाजी को गोद लेने व जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने का प्रस्ताव रखा। सीएम ने खेल मंत्रालय से चर्चा कर आगे की रूपरेखा तय करने की बात कही है।