चोरों ने बंद मकान का बनाया निशाना लाखों के जेवर लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरा बाबू में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के कीमती आभूषण चुरा लिए। पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था,जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
सूत्रों के अनुसार,गांव निवासी नंदलाल पुत्र महातम 28 अप्रैल की सुबह अपनी बहन इसरावती देवी के यहां हरपुर तिवारी (परतावल क्षेत्र) में आयोजित विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिवार सहित निकले थे। उन्होंने सुबह लगभग 10 बजे अपने घर को ताला लगाकर सुरक्षित छोड़ा था। वहीं दो दिन बाद,जब 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे वह अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य गेट तो सुरक्षित है लेकिन अंदर जाकर अलमारी टूटी हुई मिली।

इसके बाद,जब उन्होंने अलमारी की जांच की तो पता चला कि उसमें रखे लगभग 35 ग्राम सोने और 700 ग्राम चांदी के आभूषण गायब हैं। चोरी गए जेवरों में टीका,नथिया,झुमका,चैन,कुंडल,मंगलसूत्र,हार, करधन,पायल और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। ये सभी जेवर उनकी पत्नी और पत्नी की बहन लालपरी देवी के बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही नंदलाल ने तत्काल सदर कोतवाली में पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है ताकि चोरों तक पहुंचने के लिए साक्ष्य जुटाए जा सकें।
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह घटना तब हुई जब पूरा परिवार घर से बाहर था,ऐसे में साफ तौर पर चोरों को घर की गतिविधियों की जानकारी थी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी गए सामान को बरामद करने की पूरी कोशिश की जा रही है। फिलहाल गांव के लोग पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।