देवदह राम ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों ने डीएम व डीएफओ को सौंपा छः सूत्रीय मांग पत्र

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। देवदह रामग्राम विकास समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र राव के अध्यक्षता में जिलाधिकारी एवं डीएफओ से मिल कर क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराया गया।जिस में देवदह के विकास के लिए छः सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।
छः सूत्रीय मांग पत्र में देवदह राम ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों ने देवदह में यात्री निवास,भिक्षु निवास,भगवान बुद्ध की 100 फिट की मूर्ति,माता महामाया की मूर्ति,महाराज अंजन की मूर्ति लगाने एवं स्तूप का विकास कराने और चौक बाजार से रामग्राम होते हुए ग्राम टेढ़ी व जंगल गुलरिहां होते हुए देवदह को जोड़ने का मांग पत्र सौंपा गया।
डीएफओ को चानकी घाट से जंगल गुलरिहां तक निर्माणाधीन मार्ग जो सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग से होकर गया है उसे तत्काल बनवाने का मांग पत्र दिया गया। जिसपर डीएफओ ने तत्काल प्रभाव से कार्य शुरु करवाने का आश्वासन दिए।
इस मौके पर जितेन्द्र राव अध्यक्ष के साथ लक्ष्मीचंद पटेल महामंत्री,इन्दल निषाद संरक्षक देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति मौजूद रहे।