अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतर्जनपदीय युवक गिरफ्तार


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
घुघली(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गौरव सिंह थाना घुघली जनपद महराजगंज के निर्देशन के क्रम में चौकी प्रभारी घुघली उप निरीक्षक रमेशचन्द्र वरूण मय हमराह उप निरीक्षक अमित रंजन सिंह,हे0का0 अभय कुमार,का0 रजत प्रजापति,का0 श्याम बहादुर गौड़ के द्वारा रेलवे ढाला घुघली के पास से 02 व्यक्तियो सूरज गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता उम्र करीब 32 वर्ष निवासी वार्ड नo 39 धर्मशाला बाजार थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर और अविनाश राय पुत्र परमहंस उम्र करीब 38 वर्ष निवासी भलुही थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को 672 पाउच 8 पीएम,24 बोतल रोयल स्टेज 34 बोतल,ओल्ड मंक,24 केन किंग फिशर बियर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन वैलैनो ब्लू कलर को अन्तर्गत धारा 207 वाहन अधिनियम में सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।